भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई में अपने मुख्यालय मे एक ब्लागर मीट रखी है जिसके स्थान की तो जानकारी सबको दे दी गयी थी लेकिन तारीख और समय की सूचना अब तक निर्धारित नहीं हुई थी। अभी मुझे तीन घंटे पहले एक मेल भेजा गया जिसमें ब्लाग अड्डा से किसी हरीश ने बताया है कि बेटा ! सारे कामधाम छोड़ कर नरीमन प्वाइंट आ जाओ ब्लागर मीट है। जब मैंने अंकुर नामक बंदे से फोन पर बात करी तो उन्होंने बड़ी सहजता से कह दिया कि तो क्या हुआ आ जाओ न इतना समय तो है यानि कि पनवेल से नरीमन प्वाइंट तक...... हद्द हो गयी साली ढिठाई की। जब पूछा कि इस शार्टनोटिस का कारण क्या है तो नेताओं वाले तमाम जवाब एक साथ दे डाले कि हमने तो ये ब्लाग अड्डा को बता दिया था, इंसान हैं गलती हो जाती है, आप तो जानते हैं चुनाव का माहौल है...........। अरे भाई चुनाव का माहौल है तो ये मीट चुनाव जीतने के बाद आराम से फुर्सत में रखते अगर समय नहीं है तो.....। जनता को कब तक बेवकूफ़ समझोगे यार?
मैंने ब्लाग अड्डा पर भड़ास की तरफ़ से इस हलकटपन पर जो प्रेम भरी प्रतिक्रिया दी है वो ये रही---
मैंने ब्लाग अड्डा पर भड़ास की तरफ़ से इस हलकटपन पर जो प्रेम भरी प्रतिक्रिया दी है वो ये रही---
जय जय भड़ास
भाईसाहब बीजेपी वाले ये मानते हैं कि हिंदी के ब्लागर चूतिया और निठल्ले हैं तो आपको तत्काल निमंत्रण भेज दिया कि आप ठलुआ बैठे होंगे एकदम तो जैसे ही न्योता मिलेगा पूरी-कचौरी खाने के लालच में पनवेल से नरीमन प्वाइंट तक दौड़ जाएंगे। ये साले ढक्कन पिछले दसियों साल से भारत की भोली जनता की हिंदू धर्म के नाम पर बजा रहे हैं जबकि इनसे बड़ा हिंदू धर्म का विरोधी और कोई है ही नहीं ये एक नंबर के मक्कार और अलोकतांत्रिक हैं
ReplyDeleteजय जय भड़ास
आपने अच्छा कसकर पेला है लेकिन ये साले बेशर्म चमड़ी के लोग हैं इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा
ReplyDeleteजय जय भड़ास