केंद्र सरकार सरहदों के पार के पाप को भले ही न मिटा पा रही हो लेकिन बह देश के अन्दर फ़ैल रहे अय्याशी के नंगे नाच को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है !!जी हाँ भाइयो हमारी निष्क्रिय केंद्र सरकार ने सक्रिय होते हुए
एक कदम उठाया है की बह लिव इन रिलेशनशिप पर अपनी मुहर नहीं लगायेगी मतलब कानूनी मान्यता नहीं देगी !!मतलब भैया सीधा है की जो लोग बिना शादी विवाह के जन्नत के मजे लूट रहे थे और भविष्य के सवरने का सपना देख रहे थे तो उनके लिए हमारा सुझाब है की कपडे पहनो और घर को निकल लो खूब लूटा मजा, खूब देखि जन्नत अब कही ऐसा न हो
एक कदम उठाया है की बह लिव इन रिलेशनशिप पर अपनी मुहर नहीं लगायेगी मतलब कानूनी मान्यता नहीं देगी !!मतलब भैया सीधा है की जो लोग बिना शादी विवाह के जन्नत के मजे लूट रहे थे और भविष्य के सवरने का सपना देख रहे थे तो उनके लिए हमारा सुझाब है की कपडे पहनो और घर को निकल लो खूब लूटा मजा, खूब देखि जन्नत अब कही ऐसा न होआगे की कहानी के लिए क्लीक करे
संजय भाई कस कर लिखा है मजा आया:)
ReplyDeleteइस तरह के फोटू देख कर क्या करूं हाय कुछ-कुछ होता है ही ही ही :) भले ही पोस्ट से संबंध हो न हो अगर हर पोस्ट के साथ दो-चार ऐसे फोटू चिपका दिये जाएं तो मिलीग्राम की पोस्ट का टनों-मीट्रिक टनों में हो जाता है:)
ReplyDeleteजय जय भड़ास
जाने क्या तूने कही..जाने क्या मैंने सुनी...बात कुछ बन ही गयी....
ReplyDeleteदेखते हैं कि आगे-आगे क्या होता है
जय जय भड़ास
शानदार भैये,
ReplyDeleteबहुत बढ़िया लिखा है, पेले रहिये ऐसे ही.
जय जय भड़ास