टाइम्स स्क्वायर मामले में गिरफ्तारी !!


अमेरिकी पुलिस ने एक व्यक्ति को टाइम्स स्क्वायर पर विस्फोटकों से लैस कार खड़ी करने के मामले में गिराफ्तार किया है 
अमरीकी मीडिया का कहना है कि ये शख्स पाकिस्तानी मूल का अमरीकी नागरिक है जिसने प्रोपेन और पेट्रोल से लदी कार को टाइम्स स्क्वायर पर खड़ा किया था. लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस ने इस बात पुष्टि नहीं की है.
ग़ौरतलब है कि एक मई को न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर  पर एक कार खड़ी की गई थी, पुलिस जांच में इसमें विस्फोटक पाए गए थे.
न्यूयॉर्क में गिरफ़्तार इस संदिग्ध व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया है.
समाचार एजेंसी एपी की ख़बरों के मुताबिक इस शख़्स की सोमवार देर रात न्यूयॉर्क के जॉन एफ़ कैनेडी एयरपोर्ट पर पहचान की गई.
अमरीकी मीडिया को पुलिस सूत्रों ने बताया है कि संदिग्ध व्यक्ति हाल ही में पाकिस्तान का दौरा करके लौटा है और उसने तीन सप्ताह पहले वो कार ख़रीदी थी जिसे टाइम्स स्क्वायर विस्फोटकों के साथ खड़ा पाया गया था.
इससे पहले अमरीकी मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक इस मामले की जांच अमरीकी राज्य कनेक्टिकट पर केंद्रित हो गई है.
इसी राज्य में वो कार ख़रीदी गई थी जिसे विस्फोटकों के साथ टाइम्स स्क्वायर पर खड़ा किया गया था.
न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और अन्य अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि कार बम के पीछे अल क़ायदा या पाकिस्तानी तालेबान का हाथ है

No comments:

Post a Comment