लो क सं घ र्ष !: एक बार एक जज साहब बोले

न्यायिक कार्य से छुट्टी पाने के बाद कुछ देर के लिए जज साहब का हमारे साथ बैठना हुआ। बातचीत के दौरान जज साहब बोले, ‘‘ मेरा एक मुसलमान दोस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता है।’’
मेरा संबंध उस लोकसभा क्षेत्र है जहां से किसी जमाने में सुभद्रा जोशी और अटल बिहारी बाजपेयी चुनाव लड़ा करते थे। सुभद्रा जोशी ने उस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित बहुत सारे साहित्य अपने क्षेत्र में वितरित किये और तत्समय का यह किशोर रूचिपूर्वक उस साहित्य को पढ़ता रहा। किसान इंटर कालेज, महोली, जिला सीतापुर में मैंने इंटरमीडिएट में जुलाई 1963 में दाखिला लिया, वहां मेरा एक दोस्त एक दिन खेलकूद और व्यायाम के लिए मुझे अपने साथ ले गया तब मुझे पता लगा कि वह व्यायाम और खेलकूद के लिए संघ शाखा लगाती है। दूसरे दिन मेरे मना करने से पहले मेरे दोस्त ने मुझे खुद शाखा में जाने से यह कहकर मना कर दिया कि शाखा संचालक को मेरे वहां जाने पर आपत्ति थी। आगे शिक्षा ग्रहण के दौरान मैंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में सुनकर और पढ़कर बहुत कुछ जाना समझा।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक ऐसा संगठन है जिसके सामने हमेशा एक काल्पनिक दुश्मन रहता है, बिना दुश्मन की कल्पना किये संघ अपने कार्यकर्ताओं को शिक्षण और प्रशिक्षण नहीं दे सकता। शाखा में व्यायाम खेलकूद के साथ-साथ लाठी-डण्डा भी चलाना सिखाया जाता रहा है और अब आधुनिक युग में आधुनिक हथियारों की भी जानकारी दी जाती है। सिर्फ शाखा में ही नहीं बैठकों में भी मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगला जाता है। मुगल शासकों से लेकर आज के साधारण मुसलमानों तक के खिलाफ वहां बुद्धि का विकास किया जाता है। हिन्दू राष्ट्र कायम करने के लिए हर प्रयास किया जाता है और हर प्रयास करने की शिक्षा दी जाती है। मुसलमानों को पाकिस्तानी कहकर उन्हें देश से निकालने की बात की जाती है और कहा जाता है कि इस देश में रहने वाले मुसलमानों का हिन्दूकरण करना आवश्यक है। संघ की राजनीतिक औलाद भाजपा अपने अलावा हर पार्टी के खिलाफ मुसलमानों के तुष्टिकरण का इल्ज़ाम लगाती है, इसकी धार्मिक और सामाजिक औलादें हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए मुसलमानों के खिलाफ विषवमन करती रहती हैं। जहां पर मुस्लिम समाज के और मुसलमानों के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ ज़हर उगला जाए वहां पर कोई मुसलमान रह सकता है यह सोचने का विषय है।

फिर भी सब कुछ जानने के बावजूद जज साहब बोले थे कि उनका एक दोस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता है और यह जानकारी उनको कैसे होती अगर वह खुद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता न होते।

सोचिए और सोच कर बताइए!

मोहम्मद शुऐब एडवोकेट

loksangharsha.blogspot.com

लो क सं घ र्ष !: एक बार एक जज साहब बोले

न्यायिक कार्य से छुट्टी पाने के बाद कुछ देर के लिए जज साहब का हमारे साथ बैठना हुआ। बातचीत के दौरान जज साहब बोले, ‘‘ मेरा एक मुसलमान दोस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता है।’’
मेरा संबंध उस लोकसभा क्षेत्र है जहां से किसी जमाने में सुभद्रा जोशी और अटल बिहारी बाजपेयी चुनाव लड़ा करते थे। सुभद्रा जोशी ने उस क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से संबंधित बहुत सारे साहित्य अपने क्षेत्र में वितरित किये और तत्समय का यह किशोर रूचिपूर्वक उस साहित्य को पढ़ता रहा। किसान इंटर कालेज, महोली, जिला सीतापुर में मैंने इंटरमीडिएट में जुलाई 1963 में दाखिला लिया, वहां मेरा एक दोस्त एक दिन खेलकूद और व्यायाम के लिए मुझे अपने साथ ले गया तब मुझे पता लगा कि वह व्यायाम और खेलकूद के लिए संघ शाखा लगाती है। दूसरे दिन मेरे मना करने से पहले मेरे दोस्त ने मुझे खुद शाखा में जाने से यह कहकर मना कर दिया कि शाखा संचालक को मेरे वहां जाने पर आपत्ति थी। आगे शिक्षा ग्रहण के दौरान मैंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में सुनकर और पढ़कर बहुत कुछ जाना समझा।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक ऐसा संगठन है जिसके सामने हमेशा एक काल्पनिक दुश्मन रहता है, बिना दुश्मन की कल्पना किये संघ अपने कार्यकर्ताओं को शिक्षण और प्रशिक्षण नहीं दे सकता। शाखा में व्यायाम खेलकूद के साथ-साथ लाठी-डण्डा भी चलाना सिखाया जाता रहा है और अब आधुनिक युग में आधुनिक हथियारों की भी जानकारी दी जाती है। सिर्फ शाखा में ही नहीं बैठकों में भी मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगला जाता है। मुगल शासकों से लेकर आज के साधारण मुसलमानों तक के खिलाफ वहां बुद्धि का विकास किया जाता है। हिन्दू राष्ट्र कायम करने के लिए हर प्रयास किया जाता है और हर प्रयास करने की शिक्षा दी जाती है। मुसलमानों को पाकिस्तानी कहकर उन्हें देश से निकालने की बात की जाती है और कहा जाता है कि इस देश में रहने वाले मुसलमानों का हिन्दूकरण करना आवश्यक है। संघ की राजनीतिक औलाद भाजपा अपने अलावा हर पार्टी के खिलाफ मुसलमानों के तुष्टिकरण का इल्ज़ाम लगाती है, इसकी धार्मिक और सामाजिक औलादें हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए मुसलमानों के खिलाफ विषवमन करती रहती हैं। जहां पर मुस्लिम समाज के और मुसलमानों के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ ज़हर उगला जाए वहां पर कोई मुसलमान रह सकता है यह सोचने का विषय है।

फिर भी सब कुछ जानने के बावजूद जज साहब बोले थे कि उनका एक दोस्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता है और यह जानकारी उनको कैसे होती अगर वह खुद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता न होते।

सोचिए और सोच कर बताइए!

मोहम्मद शुऐब एडवोकेट

loksangharsha.blogspot.com

बेरोजगारी की मंदी से उबरा भारत, नोकरियों की बहार !

देश में धीरे-धीरे मंदी का असर खत्म होने के साथ ही नौकरियों में बहार आ रही है। निजी कंपनियों में फिर से नौकरियां की भर्तीयां हो रही है। जॉब पोर्टल नौकरी डाट काम के मुताबिक बीमा, आईटी और बैकिंग क्षेत्र में यह तेजी आई है।
इस वर्ष अप्रैल में रोजगार छह प्रतिशत से बढकर 1019 पर पहुंच गया। जुलाई 2008 के बाद से इसका सबसे ऊपर स्तर पहुंचा है। मार्च में यह सूचकांक 962 पर था। प्रमोटर कंपनी इन्फो एज के राष्ट्रीय प्रमुख (मार्केटिंग व कम्युनिकेशंस) सुमीत सिंह ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही की शुरूआत अच्छी रही है। अलग-अलग शहरों और उद्योगों में नियुक्ति संबंधी धारणा में सुधार हुआ है। बेंगलूर, हैदराबाद और पूर्ण में नियुक्तियों में इस वर्ष मार्च के मुकाबले अप्रैल में 18,17 एवं 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बेरोजगारी की मंदी से उबरा भारत, नोकरियों की बहार !

देश में धीरे-धीरे मंदी का असर खत्म होने के साथ ही नौकरियों में बहार आ रही है। निजी कंपनियों में फिर से नौकरियां की भर्तीयां हो रही है। जॉब पोर्टल नौकरी डाट काम के मुताबिक बीमा, आईटी और बैकिंग क्षेत्र में यह तेजी आई है।
इस वर्ष अप्रैल में रोजगार छह प्रतिशत से बढकर 1019 पर पहुंच गया। जुलाई 2008 के बाद से इसका सबसे ऊपर स्तर पहुंचा है। मार्च में यह सूचकांक 962 पर था। प्रमोटर कंपनी इन्फो एज के राष्ट्रीय प्रमुख (मार्केटिंग व कम्युनिकेशंस) सुमीत सिंह ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही की शुरूआत अच्छी रही है। अलग-अलग शहरों और उद्योगों में नियुक्ति संबंधी धारणा में सुधार हुआ है। बेंगलूर, हैदराबाद और पूर्ण में नियुक्तियों में इस वर्ष मार्च के मुकाबले अप्रैल में 18,17 एवं 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

डेविड कैमरन इंग्लैण्ड के नए प्रधानमंत्री !!

ईटन और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र रहे 43 वर्षीय डेविड कैमरन ब्रिटेन के 53वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में 13 वर्षो से चले आ रहे लेबर पार्टी के शासन का समापन हो गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन में पहली बार गठबंधन सरकार अस्तित्व में आई है। कैमरन ने एक उचित और पूर्ण गठबंधन सरकार के वादे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मंगलवार को प्रवेश किया। इसके कुछ ही समय पहले गार्डन ब्राउन को यहां से भावपूर्ण विदाई दी गई थी। इस सरकार में कैमरन प्रधानमंत्री बने हैं, जबकि सहयोगी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग उपप्रधानमंत्री बने हैं। पिछले 200 वर्षो के इतिहास में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने कैमरन ने स्थायी और मजबूत सरकार देने का वादा किया और मतदाताओं से कहा, ""मत पूछिए कि आप क्या चाहते हैं, यह पूछो कि मैं आपको क्या दे सकता हूं।"" कैमरन ने कहा, ""मैं लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर एक उपयुक्त और पूर्ण गठबंधन सरकार बनाऊंगा।"" उन्होंने कहा, ""हमारे समक्ष कुछ गंभीर समस्याएं हैं। ये हैं वित्तीय घाटा, गंभीर सामाजिक समस्याएं, राजनीतिक व्यवस्था में सुधार।
मुझे उम्मीद है कि हम एक मजबूत और स्थायी सरकार देंगे। देश को इसकी जरूरत है।"" कैमरन के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सबसे पहले बधाई देने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल रहें। ओबामा ने कैमरन को फोन कर उन्हें जुलाई में अमेरिका आने का न्यौता दिया, जबकि मार्कल ने भी उन्हें जल्द से जल्द बर्लिन का दौरा करने का निमंत्रण दिया। नई सरकार में विलियम हेग विदेश मंत्री होंगे, यह लगभग तय हो गया है। रक्षा मंत्रालय का जिम्मा कंजरवेटिव नेता लियाम फॉक्स को मिल सकता है। उपप्रधानमंत्री क्लेग ने कहा, ""यह नए प्रकार की सरकार होगी। यद्यपि हम हम अलग-अलग राजनीतिक दल हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि देश हित में हम अपने मतभेदों को दूर करेंगे और अच्छा प्रशासन देंगे।"" इससे पहले, गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशें विफल होने के बाद ब्राउन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस अवसर पर भावुक ब्राउन ने कहा, ""मैंने ब्रिटेन के नागरिकों के हित में हमेशा देश की सेवा की है।"" उनसठ वर्षीय ब्राउन 2007 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। ब्राउन ने लेबर पार्टी के नेता का पद भी तत्काल प्रभाव से छो़ड दिया। उन्होंने कहा, ""अब मैं बीवी-बच्चाों के साथ समय बिताऊंगा।"" उन्होंने बकिंघम पैलेस जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को इस्तीफा सौंपा। ब्रिटेन की 650 सीटों वाली संसद में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 326 सीटों की जरूरत होती है। इस बार के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी 306 सीटों के साथ सबसे ब़डी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के जादुई आंक़डे से वह 20 सीट दूर रह गई थी। ऎसे में कंजरवेटिव पार्टी ने 57 सीटें जीतकर आई लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बुधवार को कैमरन को फोन पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करेंगे। ब्रिटिश उच्चयोग की ओर से नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा गया है, ""प्रधानमंत्री सिंह ने बहुत गर्मजोशी व मित्रता के भाव से कैमरन को बधाई दी।"" बयान में कहा गया है, ""10 मिनट की बातचीत में दोनों नेताओं ने कई सारे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच विश्व अर्थव्यवस्था पर खासतौर से चर्चा हुई।"" सिंह ने कैमरन को एक बधाई पत्र भेजा है। इस पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी किया गया। मनमोहन सिंह ने त्रिशंकु ब्रिटिश संसद में कंजरवेटिव पार्टी के शीर्ष नेता को भारत यात्रा का निमंत्रण भी दिया। पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा है, ""ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें। ब्रिटेन के चुनाव और कंजरवेटिव पार्टी के आपके नेतृत्व से संसदीय लोकतंत्र की सबसे बेहतर परंपराएं प्रदर्शित होती हैं।"" मनमोहन ने कहा कि नई दिल्ली में सितंबर 2006 में कैमरन से मुलाकात में उनको बहुत खुशी हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ""वर्षो से हमारे द्विपक्षीय संबंध करीब-करीब सभी क्षेत्रों में विविध, जीवंत और बहुपक्षीय तथा रणनीतिक साझेदारी के रहे हैं। आज हम न केवल दोनों देशों की जनता की भलाई की स्थिति में हैं वरन एक साथ मिलकर दुनिया के सामने पेश चुनौतियों का सामना करने और मानवता की भलाई के लिए राष्ट्रों के बीच बढ़ती अंतर-सरकारी निर्भरता को संवार सकते हैं।"" प्रधानमंत्री ने कहा, ""मित्रता के संबंध को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मैं आपके साथ काम करने का इच्छुक हूं, भारत इसे सबसे अधिक महत्व देता है।"" कैमरन वैसे भी भारत के प्रशंसक है। उनका मानना है कि भारत के साथ संबंधों में और गहराई आनी चाहिए।
दरअसल, कैमरन के प्रभाव में उस समय जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जब उनकी प्रतिभा को देखकर चांसलर नॉर्मन लैमोंट ने उन्हें अपना विशेष सलाहकार बनाया था। सितंबर 2006 में अपनी भारत यात्रा से पहले कैमरन ने "द गार्जियन" समाचार पत्र में एक लेख लिखकर भारतीय लोकतंत्र को सलाम किया था। उन्होंने कहा था, ""भारत दुनिया का सबसे ब़डा लोकतंत्र और तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्था है। व्यापारिक भागीदारी के लिए भारत में मजबूत क्षमता है। वह बहुलवाद की मजबूत संस्कृति के साथ विभिन्नता वाला समाज है। साथ ही विश्व के अशांत क्षेत्रों में स्थिरता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय ताकत है। इसलिए यह वक्त भारत का है।""

डेविड कैमरन इंग्लैण्ड के नए प्रधानमंत्री !!

ईटन और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र रहे 43 वर्षीय डेविड कैमरन ब्रिटेन के 53वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में 13 वर्षो से चले आ रहे लेबर पार्टी के शासन का समापन हो गया है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन में पहली बार गठबंधन सरकार अस्तित्व में आई है। कैमरन ने एक उचित और पूर्ण गठबंधन सरकार के वादे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मंगलवार को प्रवेश किया। इसके कुछ ही समय पहले गार्डन ब्राउन को यहां से भावपूर्ण विदाई दी गई थी। इस सरकार में कैमरन प्रधानमंत्री बने हैं, जबकि सहयोगी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग उपप्रधानमंत्री बने हैं। पिछले 200 वर्षो के इतिहास में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने कैमरन ने स्थायी और मजबूत सरकार देने का वादा किया और मतदाताओं से कहा, ""मत पूछिए कि आप क्या चाहते हैं, यह पूछो कि मैं आपको क्या दे सकता हूं।"" कैमरन ने कहा, ""मैं लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर एक उपयुक्त और पूर्ण गठबंधन सरकार बनाऊंगा।"" उन्होंने कहा, ""हमारे समक्ष कुछ गंभीर समस्याएं हैं। ये हैं वित्तीय घाटा, गंभीर सामाजिक समस्याएं, राजनीतिक व्यवस्था में सुधार।
मुझे उम्मीद है कि हम एक मजबूत और स्थायी सरकार देंगे। देश को इसकी जरूरत है।"" कैमरन के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सबसे पहले बधाई देने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल रहें। ओबामा ने कैमरन को फोन कर उन्हें जुलाई में अमेरिका आने का न्यौता दिया, जबकि मार्कल ने भी उन्हें जल्द से जल्द बर्लिन का दौरा करने का निमंत्रण दिया। नई सरकार में विलियम हेग विदेश मंत्री होंगे, यह लगभग तय हो गया है। रक्षा मंत्रालय का जिम्मा कंजरवेटिव नेता लियाम फॉक्स को मिल सकता है। उपप्रधानमंत्री क्लेग ने कहा, ""यह नए प्रकार की सरकार होगी। यद्यपि हम हम अलग-अलग राजनीतिक दल हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि देश हित में हम अपने मतभेदों को दूर करेंगे और अच्छा प्रशासन देंगे।"" इससे पहले, गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशें विफल होने के बाद ब्राउन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस अवसर पर भावुक ब्राउन ने कहा, ""मैंने ब्रिटेन के नागरिकों के हित में हमेशा देश की सेवा की है।"" उनसठ वर्षीय ब्राउन 2007 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। ब्राउन ने लेबर पार्टी के नेता का पद भी तत्काल प्रभाव से छो़ड दिया। उन्होंने कहा, ""अब मैं बीवी-बच्चाों के साथ समय बिताऊंगा।"" उन्होंने बकिंघम पैलेस जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को इस्तीफा सौंपा। ब्रिटेन की 650 सीटों वाली संसद में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 326 सीटों की जरूरत होती है। इस बार के चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी 306 सीटों के साथ सबसे ब़डी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के जादुई आंक़डे से वह 20 सीट दूर रह गई थी। ऎसे में कंजरवेटिव पार्टी ने 57 सीटें जीतकर आई लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बुधवार को कैमरन को फोन पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करेंगे। ब्रिटिश उच्चयोग की ओर से नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा गया है, ""प्रधानमंत्री सिंह ने बहुत गर्मजोशी व मित्रता के भाव से कैमरन को बधाई दी।"" बयान में कहा गया है, ""10 मिनट की बातचीत में दोनों नेताओं ने कई सारे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच विश्व अर्थव्यवस्था पर खासतौर से चर्चा हुई।"" सिंह ने कैमरन को एक बधाई पत्र भेजा है। इस पत्र को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी किया गया। मनमोहन सिंह ने त्रिशंकु ब्रिटिश संसद में कंजरवेटिव पार्टी के शीर्ष नेता को भारत यात्रा का निमंत्रण भी दिया। पत्र में मनमोहन सिंह ने कहा है, ""ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें। ब्रिटेन के चुनाव और कंजरवेटिव पार्टी के आपके नेतृत्व से संसदीय लोकतंत्र की सबसे बेहतर परंपराएं प्रदर्शित होती हैं।"" मनमोहन ने कहा कि नई दिल्ली में सितंबर 2006 में कैमरन से मुलाकात में उनको बहुत खुशी हुई थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ""वर्षो से हमारे द्विपक्षीय संबंध करीब-करीब सभी क्षेत्रों में विविध, जीवंत और बहुपक्षीय तथा रणनीतिक साझेदारी के रहे हैं। आज हम न केवल दोनों देशों की जनता की भलाई की स्थिति में हैं वरन एक साथ मिलकर दुनिया के सामने पेश चुनौतियों का सामना करने और मानवता की भलाई के लिए राष्ट्रों के बीच बढ़ती अंतर-सरकारी निर्भरता को संवार सकते हैं।"" प्रधानमंत्री ने कहा, ""मित्रता के संबंध को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मैं आपके साथ काम करने का इच्छुक हूं, भारत इसे सबसे अधिक महत्व देता है।"" कैमरन वैसे भी भारत के प्रशंसक है। उनका मानना है कि भारत के साथ संबंधों में और गहराई आनी चाहिए।
दरअसल, कैमरन के प्रभाव में उस समय जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जब उनकी प्रतिभा को देखकर चांसलर नॉर्मन लैमोंट ने उन्हें अपना विशेष सलाहकार बनाया था। सितंबर 2006 में अपनी भारत यात्रा से पहले कैमरन ने "द गार्जियन" समाचार पत्र में एक लेख लिखकर भारतीय लोकतंत्र को सलाम किया था। उन्होंने कहा था, ""भारत दुनिया का सबसे ब़डा लोकतंत्र और तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्था है। व्यापारिक भागीदारी के लिए भारत में मजबूत क्षमता है। वह बहुलवाद की मजबूत संस्कृति के साथ विभिन्नता वाला समाज है। साथ ही विश्व के अशांत क्षेत्रों में स्थिरता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय ताकत है। इसलिए यह वक्त भारत का है।""

लो क सं घ र्ष !: ब्लॉग उत्सव 2010

सम्मानीय चिट्ठाकार बन्धुओं,

सादर प्रणाम,


आज दिनांक 12.05.2010 को परिकल्पना ब्लोगोत्सव-२०१० के अंतर्गत तेरहवें दिन प्रकाशित पोस्ट का लिंक-

.........इमरोज़ का अर्थ जो हो , पर मेरी दृष्टि में इसका अर्थ है 'प्यार' : रश्मि प्रभा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_11.html

अंग्रेजी की तरह हिंदी ब्लोगिंग को भी अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी : अमरजीत कौर http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html

लोग आरती उतारते हैं मैंने इक नज़्म उतारी है :अनिल 'मासूम

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_7002.html

पारुल पुखराज की तीन नज्में

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_308.html

'भगवान् ने एक इमरोज़ बनाकर सांचा ही तोड़ दिया : सरस्वती प्रसाद http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html

शिखा वार्ष्णेय का संस्मरण : वेनिस की एक शाम

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_6286.html


काश एक इमरोज मेरी भी ज़िन्दगी में होता......रानी मिश्रा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_5159.html

विनय प्रजापति 'नज़र' की नज्में

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_5220.html

इमरोज़ - मोहब्बत जहाँ मोहब्बत वहाँ खुदा : प्रिया चित्रांशी

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_9004.html

डा. श्याम गुप्त के गीत : प्रीति का एक दीपक जलाओ....

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_3513.html

ऐसा एहसास ऐसी तपिश हर रोज हमारे घर आए :नवीन कुमार

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_2271.html

निर्मला कपिला की कहानी :बेटियों की माँ

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/03/blog-post_30.html

इमरोज़ ...प्यार का स्तम्भ ...मुहब्बत का मसीहा : वाणी शर्मा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_4304.html




ललित शर्मा की पेंटिंग गैलरी

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_3233.html

हमें गर्व है हिंदी के इस प्रहरी पर

http://shabd.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html


utsav.parikalpnaa.com

अंतरजाल पर परिकल्पना के श्री रविन्द्र प्रभात द्वारा आयोजित ब्लॉग उत्सव 2010 लिंक आप लोगों की सेवा में प्रेषित हैं।

-सुमन
loksangharsha.blogspot.com

लो क सं घ र्ष !: ब्लॉग उत्सव 2010

सम्मानीय चिट्ठाकार बन्धुओं,

सादर प्रणाम,


आज दिनांक 12.05.2010 को परिकल्पना ब्लोगोत्सव-२०१० के अंतर्गत तेरहवें दिन प्रकाशित पोस्ट का लिंक-

.........इमरोज़ का अर्थ जो हो , पर मेरी दृष्टि में इसका अर्थ है 'प्यार' : रश्मि प्रभा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_11.html

अंग्रेजी की तरह हिंदी ब्लोगिंग को भी अपनी पकड़ मजबूत बनानी होगी : अमरजीत कौर http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html

लोग आरती उतारते हैं मैंने इक नज़्म उतारी है :अनिल 'मासूम

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_7002.html

पारुल पुखराज की तीन नज्में

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_308.html

'भगवान् ने एक इमरोज़ बनाकर सांचा ही तोड़ दिया : सरस्वती प्रसाद http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html

शिखा वार्ष्णेय का संस्मरण : वेनिस की एक शाम

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_6286.html


काश एक इमरोज मेरी भी ज़िन्दगी में होता......रानी मिश्रा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_5159.html

विनय प्रजापति 'नज़र' की नज्में

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_5220.html

इमरोज़ - मोहब्बत जहाँ मोहब्बत वहाँ खुदा : प्रिया चित्रांशी

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_9004.html

डा. श्याम गुप्त के गीत : प्रीति का एक दीपक जलाओ....

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_3513.html

ऐसा एहसास ऐसी तपिश हर रोज हमारे घर आए :नवीन कुमार

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_2271.html

निर्मला कपिला की कहानी :बेटियों की माँ

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/03/blog-post_30.html

इमरोज़ ...प्यार का स्तम्भ ...मुहब्बत का मसीहा : वाणी शर्मा

http://www.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_4304.html




ललित शर्मा की पेंटिंग गैलरी

http://utsav.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_3233.html

हमें गर्व है हिंदी के इस प्रहरी पर

http://shabd.parikalpnaa.com/2010/05/blog-post_12.html


utsav.parikalpnaa.com

अंतरजाल पर परिकल्पना के श्री रविन्द्र प्रभात द्वारा आयोजित ब्लॉग उत्सव 2010 लिंक आप लोगों की सेवा में प्रेषित हैं।

-सुमन
loksangharsha.blogspot.com

कान फिल्म समारोह शुरू !!



दूनियाँ का प्रतिष्ठित अन्तराष्ट्रीय कान फिल्म समारोह बुधवार को रोबिन हुड फिल्म के प्रदर्शन के साथ शुरू हुई फ़िल्म का निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया । हालां की यह फिल्म प्रतोयोगिता में नहीं है 
इस बार जूरी में शामिल ईरानी फ़िल्म निर्माता जफ़र पनाही समारोह में नहीं ले पा रहे हैं उन्हें मार्च में कथित सरकार विरोधी फ़िल्म बनाने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था । 63 वां कान फ़िल्म महोत्सव 23 मई तक चलेगा इसमें ओलिवर स्टोन की वॉल स्ट्रीट श्रृंखला की दूसरी फ़िल्म मनी नेवर स्लीप्स दिखाई जाएगी ।
कान में इस बार 19 फ़िल्में मुख्य प्रतिस्पर्धा में हैं. विख्यात निर्देशक ओलिवर स्टोन और वूडी एलन भी कान में अपनी नई फ़िल्में प्रदर्शित करेंगे । वूडी एलन की फ़िल्म यू विल मीट अ टाल डार्क स्ट्रेंजर में भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मुख्य भूमिका निभा रही हैं । हालांकि ये फ़िल्म प्रतियोगिता वर्ग में नहीं है ।
इस बार कान फिल्म समारोह में मुख्य मुक़ाबला ब्रितानी, फ्रेंच, इतावली और जापानी फिल्मों के बीच होगा एशिया की ओर से थाइलैंड, जापान और चीन की एक-एक फ़िल्में है जबकि दक्षिण कोरिया से दो फिल्में हैं । भारत की ओर से इस बार समारोह में मृणाल सेन की खंडहर विशेष वर्ग में दिखाई जाएगी । साथ ही भारतीय लड़के पर आधारित हैल्वी की फ़िल्म ‘कवि’ इस साल कान फ़िल्म महोत्सव के 'शॉर्ट फ़िल्म कॉर्नर' में दिखाई गई 


‘कवि’ एक छोटे से भारतीय लड़के की कहानी है जो स्कूल जाना चाहता है और क्रिकेट खेलना चाहता है. लेकिन वो ग़रीब है इसलिए उसे ईंट भट्टे में काम करना पड़ता है । ये फ़िल्म ऑस्कर में शॉर्ट फ़िल्म कैटगरी में नामांकित हुई थी और इसे छात्र वर्ग में एक पुरस्कार भी मिला था ।

कान फिल्म समारोह शुरू !!



दूनियाँ का प्रतिष्ठित अन्तराष्ट्रीय कान फिल्म समारोह बुधवार को रोबिन हुड फिल्म के प्रदर्शन के साथ शुरू हुई फ़िल्म का निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया । हालां की यह फिल्म प्रतोयोगिता में नहीं है 
इस बार जूरी में शामिल ईरानी फ़िल्म निर्माता जफ़र पनाही समारोह में नहीं ले पा रहे हैं उन्हें मार्च में कथित सरकार विरोधी फ़िल्म बनाने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था । 63 वां कान फ़िल्म महोत्सव 23 मई तक चलेगा इसमें ओलिवर स्टोन की वॉल स्ट्रीट श्रृंखला की दूसरी फ़िल्म मनी नेवर स्लीप्स दिखाई जाएगी ।
कान में इस बार 19 फ़िल्में मुख्य प्रतिस्पर्धा में हैं. विख्यात निर्देशक ओलिवर स्टोन और वूडी एलन भी कान में अपनी नई फ़िल्में प्रदर्शित करेंगे । वूडी एलन की फ़िल्म यू विल मीट अ टाल डार्क स्ट्रेंजर में भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो मुख्य भूमिका निभा रही हैं । हालांकि ये फ़िल्म प्रतियोगिता वर्ग में नहीं है ।
इस बार कान फिल्म समारोह में मुख्य मुक़ाबला ब्रितानी, फ्रेंच, इतावली और जापानी फिल्मों के बीच होगा एशिया की ओर से थाइलैंड, जापान और चीन की एक-एक फ़िल्में है जबकि दक्षिण कोरिया से दो फिल्में हैं । भारत की ओर से इस बार समारोह में मृणाल सेन की खंडहर विशेष वर्ग में दिखाई जाएगी । साथ ही भारतीय लड़के पर आधारित हैल्वी की फ़िल्म ‘कवि’ इस साल कान फ़िल्म महोत्सव के 'शॉर्ट फ़िल्म कॉर्नर' में दिखाई गई 


‘कवि’ एक छोटे से भारतीय लड़के की कहानी है जो स्कूल जाना चाहता है और क्रिकेट खेलना चाहता है. लेकिन वो ग़रीब है इसलिए उसे ईंट भट्टे में काम करना पड़ता है । ये फ़िल्म ऑस्कर में शॉर्ट फ़िल्म कैटगरी में नामांकित हुई थी और इसे छात्र वर्ग में एक पुरस्कार भी मिला था ।

लो क सं घ र्ष !: कौन है यह डेविड कोलमैन हेडली

डेविड कोलमैन हेडली का नाम मुम्बई की 26/11 की तबाही के बाद सामने आया। एक गुनहगार, इंसानियत का दुश्मन को फांसी की सजा अदालत से मिल चुकी है, दूसरे गुनहगार को अमेरिका बचाने में लगा हुआ है, यह गुनहगार और कोई नहीं यही है डेविड कोलमैन हेडली जो एफ0बी0आई0 के काम करता रहा। एफ0बी0आई0 ने ही उसे पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में दाखिल कराया और वह पाकिस्तान में एफ0बी0आई0 के एजेन्ट के रूप में तबाही मचाने और हमारे देश को आतंकित करने के उद्देश्य से काम करता रहा। उसने हमारे देश के भी दौरे किये।
कहीं ऐसा तो नहीं यह डेविड कोलमैन हेडली पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के लिए लोगों को संगठित करता रहा हो और भारत में अभिनव भारत और सनातन संस्था जैसी संस्थाओं को भी संगठित करने में लगा रहा हो क्योंकि अमेरिका की नीयत दुनिया के किसी देश के लिए साफ नहीं है और खास करके भारत, पाकिस्तान और चीन के लिए। बहुत जरूरी हो गया है भारत को अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाने के लिए डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ करना और उसी के साथ अभिनव भारत और सनातन संस्था की साध्वी प्रज्ञा सिंह, चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेन्ट कर्नल प्रसाद श्रीकान्त पुरोहित, सुधाकर उदयबान धर द्विवेदी, राकेश दत्तात्रेय धावड़े, समीर शदर कुलकर्णी, सुधाकर ओंकारनाथ चतुर्वेदी, शिव नरायण गोपाल सिंह कालसांगरा, श्याम बावरलाल साहू, रमेश शिवजी उपाध्याय, अजय राजा एकनाथ रहिरकार, जगदीश चिन्तामन मात्रे तथा जतिन चटर्जी उर्फ असीमानन्द से भी इस सम्बन्ध में पूछताछ जरूरी है। अगर ऐसा न हुआ तो फिर दूसरा डेविड कोलमैन हेडली अमेरिका की साजिश को पूरा करने के लिए भारत और पाकिस्तान में काम करेगा।

मोहम्मद शुऐब एडवोकेट

लो क सं घ र्ष !: कौन है यह डेविड कोलमैन हेडली

डेविड कोलमैन हेडली का नाम मुम्बई की 26/11 की तबाही के बाद सामने आया। एक गुनहगार, इंसानियत का दुश्मन को फांसी की सजा अदालत से मिल चुकी है, दूसरे गुनहगार को अमेरिका बचाने में लगा हुआ है, यह गुनहगार और कोई नहीं यही है डेविड कोलमैन हेडली जो एफ0बी0आई0 के काम करता रहा। एफ0बी0आई0 ने ही उसे पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में दाखिल कराया और वह पाकिस्तान में एफ0बी0आई0 के एजेन्ट के रूप में तबाही मचाने और हमारे देश को आतंकित करने के उद्देश्य से काम करता रहा। उसने हमारे देश के भी दौरे किये।
कहीं ऐसा तो नहीं यह डेविड कोलमैन हेडली पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के लिए लोगों को संगठित करता रहा हो और भारत में अभिनव भारत और सनातन संस्था जैसी संस्थाओं को भी संगठित करने में लगा रहा हो क्योंकि अमेरिका की नीयत दुनिया के किसी देश के लिए साफ नहीं है और खास करके भारत, पाकिस्तान और चीन के लिए। बहुत जरूरी हो गया है भारत को अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाने के लिए डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ करना और उसी के साथ अभिनव भारत और सनातन संस्था की साध्वी प्रज्ञा सिंह, चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेन्ट कर्नल प्रसाद श्रीकान्त पुरोहित, सुधाकर उदयबान धर द्विवेदी, राकेश दत्तात्रेय धावड़े, समीर शदर कुलकर्णी, सुधाकर ओंकारनाथ चतुर्वेदी, शिव नरायण गोपाल सिंह कालसांगरा, श्याम बावरलाल साहू, रमेश शिवजी उपाध्याय, अजय राजा एकनाथ रहिरकार, जगदीश चिन्तामन मात्रे तथा जतिन चटर्जी उर्फ असीमानन्द से भी इस सम्बन्ध में पूछताछ जरूरी है। अगर ऐसा न हुआ तो फिर दूसरा डेविड कोलमैन हेडली अमेरिका की साजिश को पूरा करने के लिए भारत और पाकिस्तान में काम करेगा।

मोहम्मद शुऐब एडवोकेट

The most expensive !!!

1. Saffron, a spice grown worldwide, is derived from the saffron crocus flower. A pound of dry saffron (0.45 kg) requires 50,000–75,000 flowers to make, meaning an entire football field of these flowers. Requiring so much resources and labor, prices for the spice goaround US$500/pound to US$5,000/pound (US$1100–US$11, 000 per kilogram).
Crocus sativus
2. The most expensive nut in the world is the Macadamia nut. The macadamia tree produces nuts only after it's 7-10 years old, requiring fertile soil and heavy rainfall.. These nuts have a very hard seed, but once it's open it reveals a creamy white kernel containing up to 80% oil and 4% sugar. The cost of a kilogram of these nuts exceeds 30$.
Macadamia nuts
3. The most expensive caviar in the world is not the black one, but the almas caviar! The word 'almas' is Iranian for diamond.Beluga caviar comes from a fish over 100 years old, that is virtually unchanged for 120 million years. The luxurious caviar comes from the oldest survivor of the Dinosaur era. Beluga caviar ranges in price from more than $5,000 per kilogram in the United States
Almas
4. The most expensive mushroom in the world is the white truffle. The mushroom has its origins in the Langhe area of the Piedmont region in northern Italy, it can reach 12 cm diameter and 500g. These truffles are sold at a amazing price of €2,000 and €4,000 per kilogram ($1350 - $2700 per pound). The record price for this truffle was paid last year, in December, when Stanley Ho, the owner of the Macau casino paid $330,000 for 1.5kg of truffles.
Trufeli
5. The most expensive potato in the world is a French one, "La Bonnotte". Annually, only 100 tons of this top quality potato are cultivated and collected only on the island Noirmoutier. The potato fields require to be fertilized only with seaweed in a climate shaped by the nearby sea. The cost of one single kilogram can reach €500 since this type of potato is almost extinct.
La Bonnotte
6. The most expensive beef in the world is the type of beef coming from the Wagyu cows. These Japanese cows are fed the best grass and provided the best treatment. That is why the meat is especially tender and particularly expensive. 200 grams of a fillet cost in Europe more than 100 dollars.
Meat
7. The most expensive sandwich in the world is the club sandwich from Essen aka von Essen Platinum Club Sandwich. This triple-decker delicacy contains the finest chicken, ham, hard-boiled quails' eggs and white truffles and it's currently sold at Cliveden, Berkshire. The chicken (poulet de Bresse) is referred to as the 'fourth gastronomic wonder of the world served with a topping of white truffles, sold at over a thousands ponds a month. At 1,182 calories, with 1.8oz of fat, it's not the healthiest dish but certainly one of the most expensive. Costing 100 pounds (almost 200 dollars), this is a must-try for the food fanatics.
von Essen Platinum Club Sandwich
8.The most expensive pizza in the world, valued at 8300 Eur can be tasted in Italy. With generous toppings of caviar and lobster, the pizza has a diameter of 20cm and Louis XIII Remy Martin cognac poured all over it.
Pizza Luis XIII
9. The most expensive omelet in the world can be tasted at the Le Parker Meridien restaurant in New York. The $1,000 omelet consists of 10 ounces of sevruga caviar, a whole lobster, and six eggs. To make it in the privacy of your own home, the cost will be only $700.
Most Expensive Omelet
10. Off to something sweet now with one of the most expensive deserts in the world, served at Serendipity 3, a popular restaurant in the Upper East Side of Manhattan. The $1000 sundae was introduced in 2004 and was listed in the Guinness Book of World Records as the most expensive dessert. It's made up of 5 scoops of the richest Tahitian vanilla bean ice cream, Madagascar vanilla, 23K edible gold leaf and one of the most expensive chocolates in the world, Amedei Porceleana.
Most Expensive Ice Cream
11. The tastiest and most expensive chocolate in the world is Chocopologie by Knipschildt. At $2,600 per pound, this handmade chocolate truffle is available only if ordered. t contains a black truffle and 70% Valrhona cacao.
Chocopologie by Knipschildt
12. The world's finest and most expensive coffee is Kopi Luwak. The coffee comes from the Indonesian island of Sumatra and the total annual production is only around 500 pounds of beans. That is why the price of a pound is outrages - $300 or more.
Most Expensive coffee Kopi Luwak
13. The current record for the most expensive tea is held by a rare Chinese green tea called Tieguanyin, which costs 1,700 Yuan ($3,000) per kilo (per 2 lb 3 oz) approximately 8.50 Yuan ($15) for a single cup.
14. The world's most expensive tea bag for the PG company, to celebrate their 75th anniversary. Manually decorated with 280 diamonds, the bag made to remind people just how much they love the great British cup of tea is worth £7,500.
Most Expensive Tea Bag PG
15. The most expensive champagne in the world is Perrier Jouet Belle Epoque Blanc de Blanc, made of specially selected grapes, sold in manually painted bottles and with a price tag of around $1,500.
Most Expensive Champagne Perrier Jouet Belle Epoque Blanc de Blanc
16.. The most expensive whisky in the world is considered to be the Macallan Fine Rare Vintage. With only 85 bottles being released world-wide, tasting this 30 year old is a rare treat. Price for a single bottle? $38,000!
Most Expensive Whiskey The Macallan Fine&Rare Vintage
17. Wray & Nephew White Overproof Rum is merely the top-selling high strength rum in the world, bottled in 1940. Only four bottles are left from this precious liquor, each being estimated at $53,000.
Most Expensive Rom Wray&Nephew
18. The most expensive cocktail in the world, "Diamonds-Are- Forever", has no special ingredients like we had so far. The only excuse for wearing the €11,000 price tag is that the olive is replaced by a 1.6 carat diamond. To be found in the hotel Ritz-Carlton in Tokyo.
Most Expensive Cocktail Diamonds-Are-Forever
19. The most expensive beer in the world costs around £500 (around $1,000) a bottle and is called Vielle Bon Secours. It can only be found in a bar called the Bierdrome in London.
Most Expensive Beer Vieille Bon Secours
20. The most expensive drinks list will eventually come to dovka. Diva Vodka, produced by the Blackwood Distillery in Scotland is the world's most expensive vodka. Depending on your choice of "crystal decoration" the price of a single varies from £35 to a staggering £540,000!
Most Expensive Vodka Diva

दोहे और उक्तियाँ !!


भार झोंक के भाड़ में, रहीम उतरै पार।


पे डूबे मंझधार में, जिनके सिर भार॥


(रहीम)


~~~~~

दोहे और उक्तियाँ !!


भार झोंक के भाड़ में, रहीम उतरै पार।


पे डूबे मंझधार में, जिनके सिर भार॥


(रहीम)


~~~~~