एक गुमनाम चौक की गुमनाम ख्याति :- बेता चौक




बिहार के कई गुमनाम मगर ख्याति में से एक मिथिला का गढ़ दरभंगा में है एक चौक जिसे एक ऐसा गर्व हासिल है जो शायद ही किसी देश के किसी एक स्थल को मिला होगा मगर फिर भी गुमनाम है.


जी हाँ ये चौक है दरभंगा के लहेडियासराय स्थित बेता चौक ! मिथिला के चिकित्सीय सेवा का ये समृद्ध केंद्र सम्पूर्ण मिथिला के साथ साथ सुदूर नेपाल तक में अपनी चिकित्सीय सुविधा के कारण जाना जाता है, दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के गोद में है ये बेता चौक. एक जगह में दवा की दूकान हो या निजी चिकत्सा सेवा, डाक्टर और मरीजों के समागम का ये स्थल एक जगह पर सर्वाधिक डाक्टर और सर्वाधिक दवा का दूकान होने का दावा करता है.


ये सिर्फ दावा नहीं अपितु सच्चाई है मगर हकीकत के इस लिफाफे को सरकार की अकर्मण्यता या पत्रकारों की चापलुसीकारिता ने अब तक वो मुकाम नहीं दिया जो इस छोटे से चौक को मिलना चाहिए.


हम इस चौक के होने पर गर्व करते हैं.

3 comments:

  1. मिथिला संस्कृति के बारे में जानकारी दें।

    ReplyDelete
  2. मिथिलाक एहन एहन बहुतो जगह सभ प्रचारप्रसार नईँ भेलाक कारण छायाँमे परल अछि । सीमाको ओहि पार आ सीमाक एहि पार दुनु ठाम एक्कहिटा समस्या छैक संचारमाध्यममे न्युन पँहुच ।

    ReplyDelete