लोकसंघर्ष, दस्तक मैगज़ीन की संपादक सीमा आजाद व उनके पति विश्वविजय तथा अन्य साथी आशा की फर्जी मुक़दमे में गिरफ्तारी के विरोध में आज कोई पोस्ट प्रकाशित नहीं करेगा। सरकार के इस कदम की लोकसंघर्ष परिवार कड़े शब्दों में निंदा करता है।
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
भाईसाहब ये तरीका भड़ासियों का नहीं है किन्होंने फ़र्जी मुकदमा दर्ज़ कराया,मुद्दा क्या है क्या कोई राजनैतिक मामला है यदि इन सबसे अवगत कराएं तो हम जरा भड़ास की ताकत दिखाते हैं उन चूतियों जो कि ये समझते हैं कि वो विचारों को कैद कर सकते हैं। एक बात और कि हम सिर्फ़ औनलाइन ही नहीं औफ़लाइन भी भड़ास को जीवन दर्शन के रूप में जीते हैं तो यदि तुर्की ब तुर्की जवाब देना हो तो हम वह भी कर सकते हैं। बंद करवाना हो तो दो चार मुकदमें भड़ासियों पर भी करके बंद करा के तो देखें उनकी औकात बता दी जाएगी।
ReplyDeleteजय जय भड़ास
भाई ये क्या बात कर रहे हैं जब जंग शुरू हुई तो विरोध में हथियार डाल देंगे। कलम हमारा हथियार है, हम ज्यादा लिखेंगे और षडयंत्रकारियों को नेस्तनाबूद कर देंगे। पूरा मामला बताइये
ReplyDeleteजय जय भड़ास