Here Latest News Of Bollywood Actress and Dubai Cultures , and much more Free , People News Plz Write Comment Your Information in comment Box
करकरे की लापता जैकेट खोजते राहुल तो अच्छा रहता'
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के मुंबई दौरे को लेकर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई ‘दिल्लीवालों’ के लिए हमेशा एटीएम यानी ऑल टाइम मनी रही है। लोकल ट्रेन से सफर करने का ड्रामा करने वाले राहुल गांधी ने यदि चोर बाजार जाकर शहीद हेमंत करकरे की लापता बुलेट प्रूफ जैकेट खोजने का काम किया होता, तो ज्यादा अच्छा होता।राहुल की मुंबई यात्रा तस्वीरों में देखने के लिए क्िलक करें...* शिवसेना भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शिवसेना प्रमुख ने काले झंडे दिखाकर राहुल गांधी का स्वागत करने का आदेश दिया, तो पूरी सरकार सकते में आ गई। शिवसेना का राहुल का विरोध करने का आंदोलन सफल होने का दावा करते हुए उद्धव ने शिवसैनिकों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना की ताकत का ही परिणाम है कि राहुल गांधी को अपने कुछ कार्यक्रम रद्द करने पड़े। अपने मार्ग में तब्दीली करनी पड़े और सरकार को उनकी सुरक्षा में पूरी ताकत लगानी की भूमिका में मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राहुल गांधी के दौरे के वक्त फौजदार की भूमिका निभाई। यह आरोप शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल की अगवानी में मुख्यमंत्री ने रमाबाई आंबेडकर नगर में करीब 3 घंटे गुजारे जबकि गृह राज्यमंत्री रमेश बागवे पर दौरे के दौरान राहुल के जूते संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उद्धव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अपनी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती को देख कर राहुल गांधी को मुंबई पुलिस की ताकत का अंदाजा आ गया होगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि शिवसेना मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कांग्रेस की साजिश को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देगी।
भाई यकीन मानिये कि हमारे देश की मूर्ख उन्मादी किस्म की जनता के चूतियापे को नयी दिशा देने के लिये कांग्रेस की ये राहुल गांधीछाप नौटंकी काफ़ी है बस गधे दीवाने हो गये है उस खानदानी नौटंकीबाज के....
ReplyDeleteकरकरे की जैकेट या कसाब के बारे में बात करने की जरूरत क्या है ये सब तो चलता ही रहेगा। आप भड़ास के ही पिछले पोस्ट पर इसकी नौटंकी देख सकते हैं जो इसने बुंदेलखण्ड में करी है
जय जय भड़ास