सीएनबीसी-टीवी18 और ओवरड्राइव पत्रिका के पुरस्कार समारोह 2010 में टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो ने वर्ष की कार और वर्ष की ‘काम्पैक्ट’ कार घोषित किया गया।
कल हुए इस समारोह में नैनो को एक साथ दो श्रेणियों में वर्ष की कार बनने का गौरव हासिल हुआ है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा को इसका प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
बजाज कावासाकी निंजा 250 आर को वर्ष की मोटर साइकिल का खिताब दिया गया, जबकि मध्यम श्रेणी की कार के वर्ग में इस्कोडा लोरा ने बाजी मारी।
No comments:
Post a Comment