बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सतर्कता अदालत में मुख्यमंत्री नितीश कुमार और 26 अन्य लोगों के खिलाफ सार्वजनिक धन के दुरूपयोग की शिकायत दर्ज कराई गई है । धन की यह अनियमितता राज्य की जेलों में बंद कैदियों के लिए दवा खरीदने के मामले में बरती गई है ।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कल यह शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद विशेष सतर्कता न्यायाधीश एस एन पांडेय ने सुनवाई की अगली तिथि 21 जनवरी तय कर दी ।
शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं सात , आठ , ग्यारह ,बारह , तेरह :एक : और तेरह :दो : के तहत तथा भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 , 467 और 468 के तहत दर्ज कराई गई है ।
शिकायत में ओझा ने आरोप लगाया है कि जेल विभाग के अधिकारियों ने उत्तरी बिहार की जेलों के केैदियों के लिए दवाएं बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदीं ।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्य में गृह :जेल : का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं इसलिए वे भी इसकी जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते । उन्होंने कहा कि दवाएं ऐसी कंपनियों से खरीदी गईं जो खरीद के समय इनका उत्पादन रोक चुकी थीं ।
शिकायत में महानिरीक्षक :जेल : , 13 जेल अधीक्षकों के अलावा बंगाल कैमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स तथा सदाशिव फार्मा के अधिकारियों के नाम भी हैं ।
नैतिक जिम्मेदारी तो हो सकती है लेकिन घोटाले में शामिल नहीं हो सकते.
ReplyDelete