जाने कैसे??? उन्हें पता चल गया कि मैं एक कवि भी हूँ
आदमी होने के अलावा और फिर तब, -नक्सलियों ने -फिदायीनों ने -आत्मघातियों ने सबने समवेत होकर मोबाइल पर मैसेज किया कि मुझे कविता सुनानी है
उनके बीच -प्रेमभरी -वासनामयी जिसमे ज़िक्र हो लड़कियों का बेसाख़्ता॥ और हो सके तो कुछ "लड़कियाँ भी ले आना, जो स्टेशन किनारों पर
इशारों से बुलाती हैं............अक्सर.....।" पर....... मैं पहुँचा खाली हाथ, तलाशी में मिला उनको -कविताओं का सिर्फ बन्डल और खाने का छोटा-सा डब्बा, वे ले गए मुझे एक ओर कैंप से दूर चुपचाप..... उनकी मूछें थीं हल्की-सी वो दुबले थे पतले थे और कड़ियल भी उनकी जेबें RDX से भरी थी उन्होने सुनना चाहा वो, जो मैं लाया था और फिर कई घंटों तक वे सुनते ही रहे मेरी कविता...... जिसमे एक लड़की थी,बेहोश मगर सुन्दर उसका गुदाज़ जिस्म उसकी लरज़िश बेहिसाब उसके चुम्बन, ले गया मैं उनको प्रेम की सुरम्य वादियों में, वासना के बीहड़ मे, मगर वे चुप ही रहे.....शांत, न कोई क़हक़हे न कोई तालियाँ न कोई मदहोशी न ही अभिनन्दन, था तो सिर्फ विस्मयी सन्नाटा और प्रश्न पूछ्ती वे सर्द आँखें
"माँ के बारे मे कभी लिखते हैं बड़े भाई ?" .........................और......................। भर आई मेरी आँखें देख उन्हें
हाथों मे कसके दबाए मेरी माँ की रोटियाँ
-देख रहे हों जिसमे शायद अपनी माँ का अक्स -सूँघ रहें हों जैसे अपनी माँ की महक और.......और.......और............. फिर मैं चल दिया। और चलते-चलते दौड़ता ही रहा उस रात
एक कगार से दूसरे तक.........।
प्रणव सक्सेना Amitraghat.blogspot.com |
Here Latest News Of Bollywood Actress and Dubai Cultures , and much more Free , People News Plz Write Comment Your Information in comment Box
ati prabhawshali rachna
ReplyDeleteबहुत सुन्दर,
ReplyDeleteभावों को सहेजा है.
बधाई स्वीकारिये.
जय जय भड़ास