काबुल में भारतीय दूतावास के नजदीक हुए हमले में सभी भारतीय सुरक्षित !!

काबुल में भारतीय दूतावास के नजदीक सोमवार को हुए तालिबान के हमलों के बावजूद यहां मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं लेकिन उन्हें कहीं आने जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है।

अफागानिस्तान की राजधानी में हुए आतंकवादियों के हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया, काबुल में मौजूद सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की खबर है। इस हमले में चार हमलावरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।

बयान में बताया गया है, हमने सभी भारतीयों को अपनी गतिविधियों को रोकने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।

नई दिल्ली में मौजूद सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास से लगभग दो किलोमीटर दूर हमले की यह घटना हुई। इस स्थान पर जुलाई 2008 से दो बार हमले हो चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास इसके ठीक बाद सुबह 10 बजे ताबड़तोड़ हमले हुए। वहीं, भारतीय दूतावास के पास सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment