नितीश को बिजनेस रिफॉर्मर आफ द ईयर सम्मान, कहा बिहार निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और उपयुक्त !

बिहार में निवेश करने वाली कंपनियो को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडस्ट्री से अपने राज्य में बढ-चढकर पैसा लगाने की अपील की है।
 
नीतिश कुमार ने कहा कि भारत में इनक्लूसिव ग्रोथ की बात तभी सार्थक होगी, जब बिहार भी विकास की दौर में अगली कतार में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मै आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप बिहार में पूरी तरह सुरक्षित होगे। आप बिहार से सुरक्षित लौटेगे और बिहार को पंसद करेगे और वहां बार-बार जाना चाहेगे।

समारोह में उन्हें राज्य में व्यवसायिक वातावरण सुधारने में उनकी सफलता के लिए बिजनेस रिफॉर्मर आफ द ईयर से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के हाथो प्रदान किया गया।

नीतिश ने कहा कि बिहार में अब बदलाव आ रहा है और वहां कानून व्यवस्था की चिंता नहीं रह गई है। अपने पूर्ववर्ती लालू प्रसाद और राबडी देवी का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि उनके आने से पहले राज्य में शासन नाम की चीज लगभग गायब हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा , अब वहां शासन दिखाता है। नीतिश ने बडे उद्यमियों को राज्य में निवेश का न्यौता दिया। उन्होने कहा कि जब तक बिहार पिछडा रहेगा, देश में समावेशी विकास की बात बेमानी होगी।

2 comments:

Udan Tashtari said...

बिहार विकास मार्ग पर सम्रद्ध हो..यही शुभकामनाएँ.

Udan Tashtari said...

अच्छा है...

Post a Comment