पाकिस्तानी महिला और पंजाब के विधायक !



भारत में पंजाब के एक विधायक राणा गुरजीत सिंह सोढ़ी एक पाकिस्तानी नागरिक की मेहमाननवाज़ी कर विवाद में फंस गए है. आरोप है कि राणा नए साल के मौके पर जयपुर के एक पांच सितारा होटल में रुके तो उनके साथ एक पाकिस्तानी नागरिक नजमी रिज़वी भी ठहरी और उसकी पहचान पारिवारिक सदस्य के बतौर कराई गई.

पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है और होटल से जवाब माँगा है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक सोढ़ी ने अपने नाम से होटल में तीन कमरे 29 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए आरक्षित कराए और जब वो होटल में दाखिल में हुए तो पाकिस्तान नागरिक रिज़वी को पारिवारिक सदस्य बताया गया.

होटल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि सोढ़ी को विशिष्ट व्यक्ति माना गया और ये विश्वास किया गया कि उनके साथ के लोग भारतीय है मगर होटल प्रबंधन को तब पता चला जब मेहमान पाकितान के बारे में बात कर रहे थे. इसमें देखना होगा कि कानून की किस तरह अवहेलना की गई और इसके पीछे नियत क्या थी.होटल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि पंजाब के विधायक ने अपने मेहमान की पहचान छुपाये रखी जयपुर पुलिस प्रबंधन ने पुलिस को भेजे जवाब में कहा कि जैसे ही खुलासा हुआ कि नजमी पाकिस्तान की नागरिक है तो पुलिस को खबर दे दी गई.

प्रबंधन ने इस मेहमान का वीसा देखने के बाद पुलिस को बताया कि नजमी दिल्ली ,चंडीगढ़ और आगरा का वीसा स्वीकृत था. इसमें जयपुर शामिल नहीं था. सोढ़ी मेहमानों के साथ दो जनवरी को वापस चले गए. जयपुर पुलिस महानिरीक्षक बीएल सोनी ने बताया कि मामले की जाँच के आदेश दिए गए है. उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें देखना होगा कि कानून की किस तरह अवहेलना की गई और इसके पीछे नियत क्या थी.होटल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि पंजाब के विधायक ने अपने मेहमान की पहचान छुपाये रखी.’’ सोढ़ी का पक्ष अभी सामने नहीं आया है. उनकी मेहमान पाकिस्तान के रावलपिंडी की  थी. इस बीच मीडिया के लोगो ने जब होटल प्रबंधन से बात की तो कोई जवाब को तैयार नहीं हुआ.अलबता होटल के सुरक्षा अधिकारी ने इतना जरूर कहा कि उनके पास जो जानकारी थी, पुलिस को दे दी गई है.

राजस्थान में पहले भी ऐसे मामले सामने आए है जब पाकिस्तानी नागरिक बिना वीसा अनुमति के यहाँ घूमने आ गए हो और फिर पकड़े जाने पर उन्हें वापस भेजने के साथ उनका नाम काली सूची में डाल दिया गया हो.
इनमें से ज्यादातर मामले अजमेर के थे,जहाँ पाकिस्तानी नागरिक पवित्र दरगाह में जियारत करने आये तो उनके पास वीसा अनुमति नहीं पाई गई.

1 comment: