नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं

?ui=2&view=att&th=125eab6a423a36a3&attid=0.1&disp=attd&realattid=ii_125eab6a423a36a3&zwवर्ष नव,
हर्ष नव,
जीवन का उत्कर्ष नव।
नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।
नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।
गीत नवल,
प्रीत नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!

हरिवंश राय बच्चन

आप सभी का नव वर्ष मंगलमय हो ,

मयूर

2 comments:

  1. धन्यवाद मयूर बच्चन जी को भड़ास पर लाने के लिये और आप के साथ आपके परिवार और मित्रों को भी अंग्रेजी नया साल मंगलमय हो
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  2. आपको भी नव वर्ष की शुभकामना

    जय जय भड़ास

    ReplyDelete