ठेका ??

माली हाँथ जोड़कर सामने खड़ा हो गया!
”क्या है दौलतराम ?
“सरकार, में ठेका लेने आया हूँ !
किस बात का ठेका ?”
“सरकार चर्चा हैं की जब आपकी लड़की हस्ती है तो फूल झड़ते
है ! हजूर, उन फुलो का ठेका दे दो तो गरीब आदमी का भला हो
जायगा।झड़ते
है !


3 comments:

  1. लड़की हस्ती है तो बड़ी महान है
    लड़की हस्ति है तो ये संभव नहीं हस्तिनी हो सकती है
    लड़की हंसती है तो फूल झड़ सकते हैं अगर मुंह से हंसते समय तूफान निकलता हो :)
    अमित भाई बड़े दिनों बाद पधारे। मेरे मोबाइल की मौत के कारण सारे नंबर मर गये सारे संपर्क स्वर्गवासी हो चले। आपने एक बार फोन करा भी था तो लैंडलाइन पर उसपर नंबर ही नहीं पता चलता सो आने के बाद हम टापते रह गये
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  2. हास्य भड़ासी फिर से आ गए,
    आपके चोटिल होने से हम दुखी जरुर थे मगर हास्य भड़ास से आप अपनी कमी पूरी कर देंगे,
    शुभकामना और बधाई
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  3. डॉ साहब पहले पारिवारिक कारणों से मन चोटिल था फिर तन चोटिल हो गया था ,इस लिए भड़ास पर अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा सका , मेरा मोबाइल नंबर है 9968563971

    ReplyDelete