आप सबको आश्चर्य हो रहा होगा कि भड़ासियों को क्या ज्योतिष की जानकारी हो गयी है या कसाब से हमारे नजदीकी संबंध है? अगर ऐसा कुछ नहीं है तो फिर हम ये घोषणा कैसे कर रहे हैं कि हमें पता है कि जीजाजी आदरणीय श्री अजमल कसाब का अगला बयान जस्टिस टहलियानी के सामने क्या होगा। आखिर इतने दिनों से श्रीमान जी क्या क्या कह चुके हैं उनमें कितनी समझ है कितनी अक्ल है कितनी जल्दी मराठी सीख कर बयान दे रहे हैं तो हमे उनकी योग्यता का एहसास हो चुका है इस आधार पर हम भड़ास पर उनके अगले बयान की घोषणा कर रहे हैं(हो सकता है कि उनके आदरणीय अभ्रष्ट वकील साहब उन्हें बता भी चुके हों कि अगला टोटका क्या करना है)। श्री अजमल कसाब जी कहने वाले हैं कि जेल में उनके सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों आपस में मिल कर समलैंगिक शोषण कर रहे हैं। अब भारत सरकार जीजाजी राष्ट्रदामाद श्री कसाब की सुरक्षा में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करे ऐसी मांग जल्द ही सामने आयेगी जिसे हमारी माननीय सरकार सहर्ष मान लेगी आखिर महिलाओं को भी बराबरी का दर्ज़ा देने का इससे अच्छा मौका सरकार के पास कब आयेगा।
जय जय भड़ास
आपने बिल्कुल सही लिखा है कसाब के मामले में भारत सरकार कानूनी खेल की आड़ में अपना लीचड़पन छिपाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब जनाक्रोश सामने आ रहा है। मैंने श्री अमिताभ बच्चन के ब्लाग पर भी इस विषय पर चर्चा देखी। अमेरिका दोषी है, साम्राज्यवाद दोषी है, पाकिस्तान दोषी है लेकिन कसाब दोषी है या नहीं इसे सिद्ध करना बाकी है, हद हो गयी चूतियापे की.....
ReplyDeleteजय जय भड़ास
एकदम सही बात की है आपने गुरुदेव,
ReplyDeleteये न्यायपालिका के चुतियापे से अधिक नहीं और जिसका खामियाजा हमें भुगतना परता है.
जय जय भड़ास