ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक गुरुद्वारा परिसर में कुछ लोगों के आग लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है । यह आग मेलबर्न के गुरुद्वारे में बन रही एक इमारत में लगाई गई।
मेलबर्न से नजदीक क्रैनबर्न में नानकसर ताथ गुरुद्वारे की चारदीवारी के अंदर बन रही एक इमारत में बुधवार सुबह आग लगा दी गई थी। इससे इमारत को नुक़सान पहुंचा है । स्थानीय सिखों का कहना है कि ये हमला भारतीयों और उनके धर्म पर है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि भारत को मेलबर्न के नजदीक क्रैनबर्न में नानकसर ताथ गुरुद्वारा परिसर में आग से हुए नुक़सान की ख़बरों की जानकारी है ।
प्रवक्ता का कहना था कि ऐसा पता चला था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नानकसर ताथ गुरुद्वारा परिसर से 300 मीटर दूर निर्माणस्थल में आग लगा दी। इस आग से कोई घायल नहीं हुआ और इमारत के ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुँची है ।
विदेश मंत्रालय का कहना था कि मेलबर्न स्थित वाणिज्य दूतावास गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से जानकारी जुटा रहा है ताकि इस घटना को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया जा सके ।
इस साल के शुरू से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हमले बढ़े हैं और हाल में नितिन गर्ग की एक हमले में मौत हो गई थी ।
इसके बाद भारत ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए ऑस्ट्रेलिया से अपना विरोध दर्ज किया था ।
भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफेन स्मिथ के साथ फ़ोन पर बात कर उन्हें इस चिंता से अवगत कराया था ।
विदेश मंत्रालय ने बताया था कि एसएम कृष्णा ने ज़ोर देकर कहा था कि ये मामला संसद में उठाया जा चुका है और इसे रोकने के लिए तत्काल प्रभावी क़दम उठाए जाएं ।
भारतीय विदेश मंत्री का कहना था कि ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के बार-बार सुरक्षा का आश्वासन देने के बावजूद ऐसी घटनाएँ हो रही हैं । कृष्णा ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से ज़ोर देकर कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे की अनदेखी भारत-ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों पर भी असर डाल सकती है । इस मुद्दे पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है ।
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने धमकी दी है कि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को महाराष्ट्र में नहीं खेलने देंगे ।
No comments:
Post a Comment