समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने वाले अमर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि पार्टी में किसी भी नेता के शामिल होने की एक निश्चित प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई भी पार्टी में आ सकता है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब नारायण राणो और संजय निरुपम जैसे लोग कांग्रेस की विचारधारा अपनाकर पार्टी में आ सकते हैं तो अमर सिंह के शामिल होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे भी अमर सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी। उनके मुताबिक, अमेरिका से परमाणु करार के मुद्दे पर यूपीए सरकार को बचाकर उन्होंने कांग्रेस में कई नए दोस्त भी बनाए हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब नारायण राणो और संजय निरुपम जैसे लोग कांग्रेस की विचारधारा अपनाकर पार्टी में आ सकते हैं तो अमर सिंह के शामिल होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे भी अमर सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी। उनके मुताबिक, अमेरिका से परमाणु करार के मुद्दे पर यूपीए सरकार को बचाकर उन्होंने कांग्रेस में कई नए दोस्त भी बनाए हैं।
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अमर सिंह को पार्टी में लेने या नहीं लेने का फै सला बहुत हद तक राहुल गांधी पर निर्भर होगा। ऐसा कोई भी कदम जो उत्तरप्रदेश की राजनीति पर असर डाल सकता है, उस पर पार्टी में गंभीर मंथन होगा और राहुल की रजामंदी भी जरूरी होगी।
No comments:
Post a Comment