उन्होंने यह भी आगाह किया कि जब तक कीमतों को बढ़ाने का निर्णय नहीं किया जाता राज्यों के लिए दूध को खरीदने में मुश्किल पेश आएगी।
पवार ने कहा कि हम विशेषकर उत्तरी भारत में दूध की अपर्याप्त उपलब्धता की स्थिति को झेल रहे हैं। अक्टूबर में हमने कीमत में वृद्धि करने का निर्णय किया था। इसकी कीमतों को बढ़ाने की मांग की जा रही है।
उन्होंने पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्रियों की दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता मुझे नहीं मालूम कि विभिन्न राज्यों के लोग दूध खरीदने में सक्षम होंगे या नहीं। यह दर्शाता है कि किस तरह से इस क्षेत्र की अनदेखी हुई है।
प्राइवेट डेयरी व्यापारियों द्वारा दिल्ली में आपूर्ति की जाने वाली दूध की कीमत 35 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंची है, जबकि मदर डेयरी और अमूल द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला फूल क्रीम दूध 28 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।
1 comment:
आज ही कहीं सुना कि कम होने वाली हैं..
Post a Comment