लो क सं घ र्ष !: मोहे आई न जग से लाज..........

महाराष्ट्र के मुंबई में माफिया ड़ॉन छोटा राजन के गैंग सरगना पालसन जोसेफ की (चेम्बूर जिमखाना क्लब) क्रिसमस पार्टी में पांच उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने डांस ठुमके. शायद जीवन में उन्हें पहली बार अपराधियों के साथ खुलकर गठजोड़ जिंदाबाद करने से अत्यधिक उल्लास मिला होगा और उन्होंने पंकज उदास को मात करते हुए गाया होगा "मोहे आई जग से लाज, मैं इतना जोर से नाची आज , की घुंघरू टूट गये "
पुलिस अपराधी गठजोड़ की यह छोटी मिसाल है अपराधियों ने राजनेताओं, पुलिस के उच्च से उच्चतम अफसर तक गठजोड़ बना लिया है अपराधियों ने न्यायिक अधिकारियो में भी निचले स्तर पर पहुँच बना रखी है जिससे आम जनता को इन गठजोड़ो के चलते कुंठा के अतिरिक्त कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला हैठुमका लगाने वालों में स्पेशल ब्रांच के डिप्टी एस.पी वी एन साल्वे, चेम्बूर के .सी.पी प्रकाश वाणी, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर तुलसी दास खाकर, एंटी एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारी खालटकर और कांस्टेबल सालुंखे प्रमुख हैंइसी तरह के गठजोड़ जिले स्तर पर, प्रदेश स्तर पर राष्ट्र के स्तर पर हैंविधयिका कार्यपालिका पर उनका कब्ज़ा बना रहता है

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

3 comments:

  1. कुल मिला कर अशिक्षित और लोकतंत्र को न समझ पाने वाली जनता को ये समझाया जा रहा है कि
    उखाड़ लो साले क्या उखाड़ सकते हो हम तो ऐसा ही करेंगे,कानून में संशोधन से लेकर कानून का पालन करवाना सब हमारे ही हाथों में है
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  2. ये सारे कर्म राक्षसी ही हैं तभी तो आज सबसे अच्छी प्रणाली लोकतंत्र की ये हालत हो गयी है। इन सबके पीछे कौन हैं ये आप सब भली प्रकार से जानते हैं। उन्होंने पहले सबकी खुराक भ्रष्ट करी ताकि बुद्धि को राक्षसी सोच की दिशा में ले जाने में आसानी हो, क्या हिंदू क्या मुसलमान और क्या क्रिश्चियन सबको इन्होंने अपने मायाजाल में फंसा रखा है तभी तो नंगनाच हो रहा है अपराधी और पुलिस एक साथ गलबंहियां करे हैं और सब चल रहा है क्योंकि बुद्धि ही भरमायी हुई है
    जय नकलंक देव
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  3. सत्य कहा गुरुवर आपने उखड लो जो उखाड़ना है हैं हम तो साले ऐसा ही नंगई करते रहेंगे
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete