भाजपा-झामुमो गठबंधन का नेतृत्व कर रहे शिबू सोरेन ने 19 मतों से आज विश्वास मत जीत लिया है. 81 सदस्यों के सदन में हुये शक्ति परीक्षण में 45 वोट शिबू सोरेन के पक्ष में पड़े जबकि 26 मत उनके खिलाफ डाले गये.
मतदान की विशेष बात ये रही कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी पांच विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
इनके अलावा झारखण्ड पार्टी के एक मात्र विधायक इनोस एक्का,निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय और कांग्रेस के गोपाल नाथ सहदेव और मार्क्सवादी समन्वय समिति के अरूप चटर्जी भी मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे.
आय से अधिक संपति रखने के मामले में इनोस एक्का और हरिनारायण राय जेल में हैं.
No comments:
Post a Comment