सेंसेक्स २३ माह के शीर्ष पर , बजार में तेज़ी !!



चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8।5 फीसदी इजाफा हुआ है। यह अर्थव्यवस्था में सुधार और कंपनियों के बेहतर कामकाज की ओर संकेत करता है। वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से दिसंबर 2009-10 की अवधि में सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपए राजस्व हासिल किया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रत्यक्ष कर संग्रह 2.30 लाख करोड़ रुपए हुआ था।


देश के शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। मंगलवार को मेटल शेयरों की अगुवाई में खरीदी निकलने के कारण बीएसई सेंसेक्स १२७।५१ अंक बढ़कर १७,६८६.२४ पर बंद हुआ, जो पिछले 23 माह में सर्वाधिक है। इससे पहले, यह फरवरी 2008 में इस स्तर पर था। नए साल के पहले दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 2२१.४३ अंक की बढ़त दर्ज हुई है। एनएसई के निफ्टी सूचकांक में भी मंगलवार को 45.70 अंक की बढ़त दर्ज हुई और यह 5,277.90 के स्तर पर बंद हुआ।




No comments:

Post a Comment