एन डी का इस्तीफा



नई दिल्ली। एक स्टिंग ऑपरेशन के फुटेज में तीन महिलाओं सहित आपत्तिजनक स्थिति में कथित रूप से दिखाए जाने पर पैदा हुए विवाद के बाद आंध्रप्रदेश के राज्यपाल एन डी तिवारी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन की एक प्रेस विज्ञçप्त के अनुसार 86 वर्षीय तिवारी ने स्वास्थ्य कारणों से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेज दिया है। तेलुगु टीवी चैनल एबीएन आंध्र ज्योति ने स्टिंग ऑपरेशन का एक फुटेज कल प्रसारित किया था। इस फुटेज में एक बुजुर्ग व्यक्ति को राजभवन में तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। चैनल का दावा है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति तिवारी हैं। इसके बाद आज तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन ने हालांकि इससे इनकार किया और कल शाम ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस फुटेज का प्रसारण रूकवाया। इस वीडियो के प्रसारण के बाद टीडीपी, भाजपा, वामपंथी दलों जैसे राजनीतिक दलों ने राज्यपाल के इस्तीफे की मांग की थी।

2 comments:

  1. एनडी तिवारी एक प्रतिष्ठित वृद्ध व्यक्ति... और राज्यपाल...और वो भी एक फुटेज में दिखाये गए तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में...सच कहूं तो यक़ीन नहीं होता है। लेकिन ये सच है...इस सच को देखने के बाद यक़ीन ना करने वाली बात बेशक राज्यपाल की उस गरिमा को तो चोट पहुंचाया ही है। साथ ही देश के तमाम लोगों के यक़ीन को भी डगमगाया है। ये भी सही है कि किसी की व्यक्तिगत ज़िंदगी में झांकना औऱ टिप्पणी करना ठीक नहीं लेकिन नैतिकता का जहां तकाज़ा है किसी को भी टिप्पणी करने का पूरा हक़ है। और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

    ReplyDelete