लो क सं घ र्ष !: विधायिका पर अपराधियों का कब्ज़ा

राजनीति पर अपराधियों का कब्ज़ा हो गया हैआए दिन कोई कोई राज़नीतज्ञ किसी किसी घोटाले में लिप्त नजर रहा हैकांग्रेस के 85 वर्षीय नेता श्री नारायण दत्त तिवारी जो राज्यपाल हैंसेक्स स्केण्ड़ल में उनका नाम आया हैइससे पूर्व श्री तिवारी जैसे राजनेता का नाम सेक्स स्केण्ड़ल में चूका हैइन राजनेताओं का चरित्र देखकर लगता है कि यह सब समाज के लम्पट तत्व हैं और इन्होने अपनी यूनियन बनाकर विधायिका पर ही कब्ज़ा कर लिया है

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

1 comment:

  1. सुमन भाई यकीन मानिये के सेक्स स्कैंडल में तो बुढ़ऊ ने अपना नाम रिक्वेस्ट करके डलवाया होगा। मुंह में दांत नहीं पेट में आंत नहीं इस तरह के स्कैंडल करने के लिये सारे पुर्ज़े सही सलामत चाहिए। अब ये लम्पट चाहे कितने भी वायग्रा कम्पट खाएं इनसे कुछ नहीं होगा। मरइंया आ गये अब क्या घंटा कुछ कर सकेंगे। वैसे हरामी और बदनियत किस्म के राजनेताओं की कमी नहीं है देश में..... लेकिन ये जनता के नुमाइंदे हैं यानि साली जनता भी ऐसी ही है, है न?
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete