जागरण और याहू का सम्मिलित प्रयास जारी

भाई नवीन भोजपुरिया से साभार लिया गया यह चित्र अपने आप में एक कहानी है. अंतरजाल पर याहू और जागरण मिल कर किस तरह से ख़बरों के साथ हेरा फेरी कर रहे हैं.

तस्वीर को देख कर आप खुद जान सकते हैं


3 comments:

  1. ल्यो रजनीश भाई बुखार की दवा की खुराक जो कि आप और हमें याहू और जागरण की हरकत से आ जाता है, सुमन भाई भड़ास के दवाखाने में ये दवा इस बुखार की रोकथाम के लिये मुफ़्त वितरित करते हैं। याहू और जागरण आप पर मुकदमा करेंगे कि आपने फोटो के साथ छेड़खानी करी है आप कम्प्यूटर के जानकार है(तब तक ये अपना हगा समेट चुके होंगे)आप उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं वगैरह-वगैरह.....।
    अंधों की बस्ती में आइना बेचने निकले हो भाई ये याद रखना यहां सब साले बुद्धिजीवी हैं....
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete