मेरे एक मित्र के पिता जी जो दिल्ली ने हैं बीमार हैं, इनके रक्त को बदलना है जिसके लिए रक्त चाहिए।
इनके परिवार वाले साथ हैं मगर इनके रक्त बेमेल हो जाने के करण रक्त की आवश्यकता आन पड़ी है।
तमाम मित्रों से साग्रह निवेदन है कि अगर (A+) ग्रुप के रक्त दाता रक्त दान कर सकते हैं तो संपर्क करें।
मानव सेवा माधव सेवा।
मैं दिल्ली से बाहर हूँ मगर आशा है कि मेरे मित्रों कि टोली इस सहकर्म में सहभागिता करेगी।
फ़ोन :- 09899730304
aapke dost ko jald khoon mil jaye..
ReplyDeleteaur wo jald theak ho jayen
hamari dua hai..
रजनीश भाई हम और डा.रूपेश दोनो ओ+ हैं यदि मुंबई से कुछ सहकार्य हो सकता हो तो बताएं, विश्वास है कि जल्द ही भड़ासी कुछ रास्ता बना लेंगे
ReplyDeleteजय जय भड़ास
दिल्ली में मौजूद भड़ासी इस जरूरत पर गम्भीरता से ध्यान दें। भाई अपने जन्मदिन पर अपने अंदाज में व्यस्त हैं। मुनव्वर आपा इस बात को "लंतरानी" पर भी डाल रही हैं आशा है व्यवस्था हो जाएगी
ReplyDeleteजय जय भड़ास