Here Latest News Of Bollywood Actress and Dubai Cultures , and much more Free , People News Plz Write Comment Your Information in comment Box
घरेलु नुस्खे !!
सब्जी और मसाले का उपयोग सिर्फ चटपटा खाना बनाने में नहीं बल्कि घरेलू उपचार में किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में :
-उच्च रक्तचाप में लहसुन और शहद को लेने से रक्तचाप सामान्य होता है।
-भुने हुए जीरे को सूंघने से जुकाम में छींके आना बंद हो जाती हैं।
-पानी में जीरा को डालकर उबाल लें। फिर इसे छान लें। इस छने पानी से स्नान करने पर खुजली मिटती है।
-हिचकी आने पर अदरक का टुकड़ा चूसे।
-राई के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से पायरिया से निजात मिलती है।
-सूजन में राई का लेप लगाने से आराम मिलता है।
-सर्दियों में बादाम को रात में भिगो दें। सुबह घिसकर दूध में डालकर लें। यह दिमाग और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
-अमरूद खाने से कब्ज में फायदा होता है।
-प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियां आना बंद हो जाती हैं।
-अमरूद को काले नमक, जीरा और नींबू का रस मिलाकर खाएं। इससे मुंह का जायका सुधरता है।
-भांग का नशा उतारने के लिए अमरूद खिलाना चाहिए। -रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच आंवले का पाउडर पानी में घोलकर पीने से कोलेस्ट्राल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
-खाना खाने के बाद रोजाना सौंफ खाने से सांस तरोताजा रहती है।
गुड़ के साथ सौंफ खाने से मासिक धर्म नियंत्रित होता है।
रात में सोने से पहले सरसों के तेल को नाभि पर लगाएं। इससे होंठ नहीं फटेंगे।
खाने के साथ रोज दो केले खाने से भूख बढ़ती है।
प्याज के रस को मस्सों पर लगाने से वे जड़ से गिरने लगते हैं।
होंठो का कालापन दूर करने के लिए दूध को होंठो पर लगाए।
खांसी में तुलसी की पत्तियों को अदरक व शहद के साथ चाटने पर आराम मिलता है।
बहुत अच्छी लगी यह जानकारी..... प्रिंट आउट भी ले लिया है.....
ReplyDeleteअच्छी जानकारी
ReplyDeleteबहुत ही काम की जानकारी दी है आपने!
ReplyDeleteReally,बहुत ही सुन्दर और उपयोगी जानकारी ! आपके इस लेख का एक प्रिंट लेकर घर ले जा रहा हूँ !
ReplyDeleteउपयोगी लगी यह जानकारी शुक्रिया
ReplyDeleteये दादी के टोटके बहुत अच्छे लगे धन्यवाद्
ReplyDeleteसंग्रह करने योग्य नुस्खे!
ReplyDeleteधन्यवाद!
आप सबों को प्रतिक्रया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !!
ReplyDeletegood information and useful
ReplyDelete