भड़ासियों को आमंत्रण :-)

इस तस्वीर के दर्शन बहुतो ने किए होंगे और बहुतो ने नहीं भी मगर इस अद्भुत उपलब्धी को भड़ास पर साझा किए बिना कुछ अधुरा सा लगता है।

पुणे से ५० कि मी उत्तर जुनैर तालुका के एक किसान की इस करामाती उपलब्धी जिसमें एक ही केले के पेड़ में ४७७ केले आए,

भड़ासियों के लिए दावत का समय एक ही गुच्छे से सभी भडासी का सम्मिलित दावत सम्भव है, तो हो जाइये शुरू.


बधाई इस अद्भुत किसान कि उपलब्धी पर और नमन हमारे देश के किसान को।
जय हिंद

5 comments:

  1. रजनीश भाई,वाकई ये एक अद्भुत प्रयास और उपलब्धि है यदि ऐसे लोग हों तो फिर देश की खाद्य समस्या हल होते देर न लगेगी। हम दिल से इन्हें प्रणाम करते है साधुवाद
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  2. रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  3. @ अजय मोहन said...

    रजनीश भाई इतने सारे केले भड़ासी खाएंगे और छिलके उन पाखंडी मुखौटाधारी लोगों के आगे फेंक देंगे जो हिंदी ब्लागिंग और इंटरनेट पर अपना हरामीपन फैला रहे हैं, सालों के चूतड़ नरम हो जाएंगे
    जय जय भड़ास

    ...........:)
    ...........:)
    अब और नहीं हस सकता , पेट मे दर्द हो गया है

    ReplyDelete