पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि मेरे स्पाम खाते में मेरे ही खाते से भेजी गयी मेल आ रही हैं जाहिर है कि इन्हे मैंने नहीं भेजा होता है। ये किसी शिपिंग कंपनी के काम के बारे में रहती हैं। क्या इसका सीधा सा मतलब है कि मेरा ई-मेल खाता किसी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार हो गया है? हम ठहरे गांव वाले देसी किस्म के लोग जो कि किसी तरह इंटरनेट को समझ पाए हैं लेकिन ये क्या हो रहा है? क्या करना चाहिये कुछ उपाय हो तो बताइये। ज्यादा कुछ सत्यानाशी लफ़ड़ा हो जाए इससे पहले ही कुछ बचाव कर लिया जाए।
जय जय भड़ास
आपका ई-मेल एकाउंट हैक हो चुका है, मुबारक हो :)
ReplyDeleteजय जय भड़ास