भड़ास का गांधीगिरी अभियान रंग लाया जब सोये हुए नवी मुंबई दूर संचार को नींद से जगाया। मालूम हो की भड़ास के माडरेटर और वरिष्ट ब्लोगर का इन्टरनेट हप्तों से बंद था। कार्यालय शिकायत और महाप्रबंधक से व्यक्तिगत भेंट के बाद भी विभाग का टालमटोल और लालफीताशाही रवैया से कार्य चालू होना अंजाम नही दे रहा था।
विभाग की कार्य के प्रति इस शानदार निष्ठा के लिए भड़ास ने विभाग और विभागीय महाप्रबंधक को बधाई संदेश देने का आवाहन किया था जिसके तहत नवी मुंबई दूरसंचार और महाप्रबंधक को उनकी कार्य की निष्ठा के लिए दिए गए बधाई संदेश का तांता लग गया।
अन्तोगत्वा भड़ास परिवार की मुहीम रंग लायी और सोया विभाग जगा।
परिवार अपने सभी साथी को धन्यवाद देता है।
जय जय भड़ास
विभाग की कार्य के प्रति इस शानदार निष्ठा के लिए भड़ास ने विभाग और विभागीय महाप्रबंधक को बधाई संदेश देने का आवाहन किया था जिसके तहत नवी मुंबई दूरसंचार और महाप्रबंधक को उनकी कार्य की निष्ठा के लिए दिए गए बधाई संदेश का तांता लग गया।
अन्तोगत्वा भड़ास परिवार की मुहीम रंग लायी और सोया विभाग जगा।
परिवार अपने सभी साथी को धन्यवाद देता है।
जय जय भड़ास
babhai ho sir ji..ham age bhi aisi gandhigiri karte rahenge..apne liye bhi aur auron ke liye bhi..
ReplyDeletejai bhadas jai jai bhadas
रजनीश भाई वो जी.एम.तो हमारे अभियान से इतना दुःखी हो गया कि शर्म से पानी-पानी होकर गिलासों में भर गया। जैसे ही हममें से किसी का फोन पहुंचता विशेषतः मनीषा दीदी या भूमिका बहन का तो साला रोना शुरू कर देता लेकिन ये लोग भी उसे अपने खास अंदाज में बधाई दिये बिना फोन नहीं रखती थीं..... उम्मीद है कि दुबारा ऐसा होने पर किसी भी विभाग के अफ़सर को हम सब इसी तरह धंधे पर लगाने में कामयाब रहेंगे।
ReplyDeleteजय जय भड़ास
rock on.. badhaai jhaa jee. ek baar aur gaandhigiri ka safal prayog..
ReplyDeletejai jai bhaddaas ,
ReplyDeleteजय जय bhadas ,
जय जय bhadasi ,
जय जय ghandhigiri ,
जय जय जय इस manch की ,
जय हो .............