बेवक्त बेहोस पागल ये दील है
हालात का मारा घायल ये दील है
इन्सा के दस्तूर को ना ये समझे
सीयासत के पेन्चो से घायल ये दील है
कभी खूबसुरत बाजो ने झपटा
धोगी रस्मो रीवाजो ने झपटा
पन्डीत की पोथी से मतलब नही है
बस मेरी गजलो का कायल ये दील है
सहरा के जन्गल मे सावन का एहसाश
बुझ ना पायेगी सदीयो की ये प्यास
नजरे लगेगी न इसको दुनीया
मेरे प्रीय की आन्खो का काजल ये दील है
ये धरती अम्बर ये तारे और मौसम
ये दौलत इज्जत सोहरत औ दमखम
सबको रौन्दे चला जा रहा है
अल्हण जवनी का बादल ये दील है
बेवक्त बेहोश पागल ये दिल है.....
ReplyDeleteबढ़ती मंहगाई और बिजली का बिल है.....
आप लोगों के साथ हम भी तुकबंदी भिड़ा कर कविता जैसा कुछ लिखने का दुस्साहस कर रहे हैं मेहरबानी करके प्रोत्साहन दीजिये :)
जय जय भड़ास
क्यो डाक्टर साहब , तुकबन्दी कवीता नही होती क्या .तुकबन्दी नई कवीता
ReplyDeleteके हीसाब से ज्यादा सम्प्रेसणीय होती है , मै समझता हू ब्लोग
के लीये तुकबन्दी ज्यादा हीतकर साबीत होगी.
ये दिल है इस को सभाले रखना ,
ReplyDeleteन जाने अभी कितने गम है ज़माने मे ओर , जिन्हें तुम ने है दिल मे सजाना..........amitjain