Here Latest News Of Bollywood Actress and Dubai Cultures , and much more Free , People News Plz Write Comment Your Information in comment Box
यतीम बच्चे और उन्हें जो संस्कार दिए जा रहे हैं.....
पुणे के एक अनाथाश्रम में रह रहे बच्चे तैयारियां कर रहे हैं मुंबई आतंकी हमले पर बनाए एक कार्यक्रम की जो उन्हें स्टेज पर करना है ये हैं तैयब्बिया ओर्फ़नेज के बच्चे ...... मेरे कैमरे से.... आप देख रहे हैं इन मस्ती करते बच्चों को.............
ये मस्ती नहीं कराई जा रही बल्कि उन्हें रिहर्सल कराया जा रहा है एक स्टेज शो की........
ताकि चैरिटी शो का टिकट खरीद कर आए रइसों के मन में २६ तारीख को हुए आतंकी हमले के प्रति भावनाएं जगायी जा सकें
घंटों का कड़ा अभ्यास करने के बाद भी अगर ये बच्चे अमीरो के मन में अपने प्रति प्रेम न उपजा सके तो क्या होगा????
फोटो खिंचवाने के लिये सहर्ष तैयार हो गये और अभ्यास की थकान गायब हो गयी
एक दो तीन...... सब तैयार हैं
इन्हें क्यों इस्तेमाल करा जाता है ऐसी बातों की अभिव्यक्ति के लिये जिसके बारे में ये कुछ नहीं समझते हैं???????
कुछ भी हो.... करना तो है ही वरना चंदा कहां से आएगा?
बच्चों को क्या पता कि उन्हें क्यों नचाया जा रहा है लेकिन आप वहां क्या कर रही थीं? सारे बच्चे सामान्य कपड़ों की जगह यतीम होने घोषणा अपने कपड़ो पर ही लिये घूम रहे हैं क्या ये बात उन्हें चुभा-चुभा कर एहसास दिलाने जैसी नहीं है? जय जय भड़ास
फरहीन जी अगर इस दुनिया में यतीम, गरीब, मजलूम न रहें तो इनके नाम पर अपनी दुमान चलाने वाले तो भूखे मर जाएंगे,मुद्दों की जुगाली करने वाले बैल होते हैं बौद्धिक किस्म मे बनिये हैं ये लोग जो बच्चों का यतीम होना कैश कराते हैं वरना कमीजों पर अपना प्रचार लगा कर बच्चों को यतीम होने का एहसास न कराते..... जय जय भड़ास
बच्चों को क्या पता कि उन्हें क्यों नचाया जा रहा है लेकिन आप वहां क्या कर रही थीं? सारे बच्चे सामान्य कपड़ों की जगह यतीम होने घोषणा अपने कपड़ो पर ही लिये घूम रहे हैं क्या ये बात उन्हें चुभा-चुभा कर एहसास दिलाने जैसी नहीं है?
ReplyDeleteजय जय भड़ास
फरहीन जी अगर इस दुनिया में यतीम, गरीब, मजलूम न रहें तो इनके नाम पर अपनी दुमान चलाने वाले तो भूखे मर जाएंगे,मुद्दों की जुगाली करने वाले बैल होते हैं बौद्धिक किस्म मे बनिये हैं ये लोग जो बच्चों का यतीम होना कैश कराते हैं वरना कमीजों पर अपना प्रचार लगा कर बच्चों को यतीम होने का एहसास न कराते.....
ReplyDeleteजय जय भड़ास