जीवन तरंगों में उलझा सा मई
नई सुबह की तलाश करता
रात को भी और दिन को भी।
आज भोर में ही नींद
गायब हो गई आँखों से
कमरे का सन्नाटा मुझे
अब भी सोने के लिए कहता
अंधेरों से बातें करता मै
न जाने कब सो गया
सुबह आई और चली गई
फिर नई सुबह की तलाश में
दिन के उजाले से लड़ता
बढ़ता रहा अनजान राहों पर
धुन्धुलका छाने लगा था
आसमान में,
पंछी डेरे में लौटने लगे थे
और मैं नई सुबह की
तलाश में रास्ता भटक गया हूँ
अँधेरा घिर आया है चाहुओअर
शोर है सिपाया बिल्कुल नही
शायद नई सुबह आने को है
जीवन तरंगों में उलझा सा
आज भी नई सुबह की तलाश करता हूँ.......
काश मैं भी अभिव्यक्तियों को कविता में कर सकता लेकिन कोई बात नहीं मजा तो आ रहा है आप ही सही......
ReplyDeleteअरे यार आप तो अच्छे लेखक के साथ साथ अच्छे कवि भी हैं फिर क्या बात है बाबू पेले रहिये कविताएं एक के बाद दो और दो के बाद तीन और इसी तरह बजती रहे कविताओं की बीन....:) देखो अपुन भी कवि बन गएले भिड़ू:)
ReplyDeleteशायद नई सुबह आने को है
ReplyDeleteजीवन तरंगों में उलझा सा
आज भी नई सुबह की तलाश करता हूँ.......
बढिया अभिव्यक्ती है भाई बधाई लीजिये.
जय जय भड़ास